होटल द रिंक मे लगी भीषण आग।

 

कुलरी बाजार स्थिति होटल द रिंक में आग लगने से आस पास के छेत्र मे हडकम मच गया।

होटल कर्मी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह व उसके साथी  होटल के अंदर सो रहे थे की बगल के होटल दीप से आगे लगने की आवाज सुनाई दी उसके बाद वह और उसके साथी होटल से बाहर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई उनके साथ अन्य 11 होटल कर्मी अंदर सो रहे थे आग लग भी 4 बजे लगी उसके बाद उन्होंने फोन से होटल मैनेजर को सूचित किया मैनेजर ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी लग भग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया वही होटल मे आग लगते समय होटल के एमडी अनिरुद्ध भी होटल के अंदर ही सो रहे थे उन्हें भी होटल के स्टाफ द्वारा बड़ी मशकत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल गया ।

होटल के आस पास खड़ी लग भग 3 गाड़ी भी गाड़ी की चपेट मे आकर राख हो गई वही स्थानीय निवासियों की मदद से अन्य गाड़ियों को वहा से हटाया गया। होटल मे आग लगने का  कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है लग भग 6:30 बजे फायर ब्रिगेड की अन्य गाड़ी मौके पर पहुंची और होटल के पिछले भाग पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

वही प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की होटल मुखिया गेट की तरफ से आग लगनी शुरू हुई और धीरे धीरे होटल के दोनो ब्लॉकों में तेजी से बढ़ती चले गई । खबर लिखे जाने तक फायर कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए थे वही होटल में पिछले कुछ समय से रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था , और उत्तर भारत का ऐतिहासिक वुडन रिंक फ्लोर भी आग की लपटों मे राख हो गया ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR