मसूरी – कैमल बैक रोड स्थित माउंट रोज के निकट विगत कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा बनाई गई स्थाई रूप से दुकानों पर कार्रवाई करते हुए एमडीडीए ने दुकानों को जमींदोज कर दिया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि उक्त संपत्ति के ध्वस्तीकरण की सापेक्ष नगर पालिका ने न्यायालय में अपील तैयार की है।
इस मौके पर एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल, अभियंता मनोज कुमार पांडे, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कंवर, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
खबर लिखे जाने तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।