एम.डी.डी.ए पर भारी पड़ रहे हैं रसूखदार, धड़ल्ले से हो रहे हैं अवैध निर्माण कार्य।

: अवैध निर्माण कार्यों पर चालान कर क्यों पलड़ा झाड़ रहे हैं  एमडीडीए के अधिकारी? 

: चालान कर स्वयं को कंफर्टेबल जोन में महसूस कर विभागीय नियमों को किया जा रहा है नजरंदाज। 

मसूरी – पर्यटन सीजन का लगभग आगाज हो चुका है जहां संबंधित विभाग अपने पूर्व निर्धारित नियमों का अनुपालन कर विभागीय तैयारीयों में जुटे हैं वहीं, शहर के विकास के लिए गठित एमडीडीए शहर की कुछ रसूखदारों व राजनैतिक आकाओं के संरक्षण में अवैध निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहा है।

गौरतलब है कि पर्यटन सीजन के दृष्टिगत मसूरी में सभी प्रकार के निर्माण कार्य प्रतिबंध रहते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों के सानिध्य में शहर के केमल बैक रोड, स्प्रिंग रोड, मॉल रोड, मसूरी देहरादून रोड, कार्ट मकंजी रोड निर्माण के कार्य गतिमान है, इसकी बानगी शहर के व्यस्तम मालरोड में इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट एक तथाकथित बिल्डर द्वारा धड़ल्ले से किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण कार्य का है जो कि बेखौफ होकर एम.डी.डी.ए.के नियमों का खुला उल्लंघन कर रहा है। इस बारे में जब विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई के बाबत जानकारी मांगी तो वह कोई भी सकारात्मक जवाब देने के बजाय वह चालान की कार्रवाई तक सीमित दिखाई दिए।

एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल ने बताया कि उक्त निर्माण के खिलाफ विभागीय चालान की कार्रवाई की गई है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR