सार्वजनिक स्थानों पर रेंटल स्कूटी पार्क करने पर होगी कड़ी वैधानिक करवाई : प्रभारी निरीक्षक

मसूरी – माल रोड सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में जगह जगह ट्रैफिक नियंत्रण में बाधा उत्पन्न करने को लेकर आखिरकार मसूरी पुलिस ने रेंटल स्कूटी संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

पर्यटन सीजन के दृष्टिगत शहर में ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए स्थानीय निवासी रेंटल स्कूटीयों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से करते आए हैं इसी क्रम में आज पुलिस द्वारा लाइब्रेरी चौकी में रेंटल स्कूटी मालिकों के साथ बैठक की गई।

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर एवं निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार द्वारा रेंटल स्कूटी मालिकों के साथ पुलिस चौकी लाइब्रेरी में मीटिंग की गई है। उन्होंने बताया कि स्कूटी मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की गाड़ी सार्वजनिक स्थान पर खड़ी नहीं होगी नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR