मसूरी – मसूरी वन प्रभाग की रायपुर एवं मसूरी रेंज में अवैध खनन, अवैध पातन एवं जगल में कुड़ा/मलवा डालते के अपराध में 04 पिकअप वाहनों को सीज किया गया है।
उप प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी डा० उदय गौड़ द्वारा बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी रायपुरएवं वन क्षेत्राधिकारी मसूरी को टीम बनाकर नदी एवं वन क्षेत्रों में सघन गश्त करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके पश्चात रेंज अधिकारी रायपुर राकेश नेगी एवं रेंज अधिकारी मसूरी द्वारा टीम बनाकर छापा अभियान चलाया गया।
उक्त के तहत ग्राम कुल्हान देहरादून में निजी भूमि में एक वाहन पीकअप संख्या UK07CB/3067 को सेमल के पेड़ की डाट सहित पकड़ा गया जिसका वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत चालान कर सीज किया गया। वंही दूसरी ओर वाहन पीकअप संख्या UK07CB/8158 एवं UK07CB/1122 को गुनियालगाँव (चन्द्रोटी) एवं डुमगॉव क्षेत्र से अवैध खनन एवं अभिवन करने के अपराध में एवं मसूरी रेंज के अन्तर्गत वाहन संख्या UK07CA/7285 को बालोंगंज जंगल में मलवा डालने के अपराध में वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्दर चालान कर सीज किया गया है।
डा० उदय गौड द्वारा बताया गया कि, अवैध खनन, अवैध पातन एवं अकिमण करने वालों के खिलाफ उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा तथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम मे लोकेश शाह, वन दरोगा अभिषेक सजवाण वन दरोगा, दीपक आदि सम्मिलित थे। उक्त कार्य पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कवंर एवं वन संरक्षक यमुना वृत्त कहकशा नसीम द्वारा टीम की सराहना की गई।