मसूरी – रेस ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, दोषपूर्ण नंबर प्लेट व यातायात का पालन न करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही। नियमों का पालन न करने वाले अधिकतर वाहनों को किया गया सीज।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश अनुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में प्रचलित अभियान के अंतर्गत रेस ड्राइविंग ,ट्रिपल राइडिंग, विदाउट हेलमेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध थाना कोतवाली मसूरी से टीम बनाकर माल रोड पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें रेस ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, विदाउट हेलमेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर ताबड़तोड़ चालान के कार्रवाई की गई, उक्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
चालान विवरण
(1) एमबी एक्ट के चालान- 16 चालान संयोजन शुल्क 8000 /-
(2) माननीय न्यायालय के चालान- 03
3. एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज वाहन – 10
4. 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 चालान संयोजन शुल्क 2500 / वसूला गया।