मसूरी – फायर सीजन के दृष्टिगत मसूरी वन प्रभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए एक अभिनव पहल की गई है। इसके तहत अंग्रेजी के विख्यात लेखक पद्मश्री रस्किन बॉन्ड ने आम जनमानस को फायर सीजन में वनाग्नि को रोकने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभाग के सहयोग व समन्वय के लिए एक संदेश प्रेषित किया है।
अपने संदेश में बॉन्ड ने कहा कि फायर सीजन के दौरान वनाग्नि की कुछ घटनाएं स्वयं घटित हो जाती है, लेकिन कुछ घटनाएं शरारती तत्वों द्वारा वनों में आग लगाकर की जाती है जिससे कि वनसंपदा एवं वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंचता है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने संदेश में बॉन्ड ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वनों की सुरक्षा हम सब का कर्तव्य एवं दायित्व है, वनाग्नि की रोकथाम के लिए सभी आम जनमानस को वन विभाग का सहयोग कर जागरूकता बढ़ानी होगी।
वन दरोगा अभिषेक सजवाण ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ० उदय नंद गौड़ व अन्य उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह पद्मश्री रस्किन बॉन्ड के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर मसूरी वन प्रभाग के समस्त स्टाफ की ओर से वनाग्नि के रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एक संदेश देने की अपील की। इस दौरान वन बीट अधिकारी राहुल मौजूद रहे।