मसूरी – मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने पुरानी टिहरी बस स्टैंड के निकट अवैध रूप से बनाए जा रहे एक भवन को सील कर दिया।
एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल ने बताया कि पुराने टिहरी बस स्टैंड के निकट खेम सिंह खारोला, अमित कैंतुरा द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसका चालान कर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए थे। बताया कि संयुक्त सचिव एमडीडीए के निर्देश पर सुसंगत धाराओं के तहत उक्त अवैध निर्माण कार्य को सील कर दिया गया।
सेमवाल ने कहां की शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण करने वालों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय नेगी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।