प्रमुख वन संरक्षक ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

मसूरी – फायर सीजन के दृष्टिगत प्रमुख वन संरक्षक डॉ० धनंजय मोहन ने मसूरी वन प्रभाग के रायपुर रेंज के मास्टर क्रू स्टेशन का निरीक्षण कर वनाग्नि के रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखंड, डॉ धनंजय मोहन, द्वारा मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज अंतर्गत मालसी स्थित मास्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात मसूरी रेंज के अंतर्गत मसूरी, सुवाखोली एंव नाली स्थित क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

मसूरी- जौनपुर रेंज की सीमा, नाली बीट एंव अन्य फायर संवेदनशील वन क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री अमित कँवर, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, उदय गौड़ उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, राकेश नेगी रेंज अधिकारी रायपुर, श्री महेंद्र सिंह चौहान रेंज अधिकारी मसूरी और अधीनस्थ फील्ड स्टॉफ उपस्थित रहे। मसूरी वन प्रभाग में 16 बेस स्टेशन, 43 क्रू स्टेशन, बनाये गये हैँ। प्रत्येक बीट में फायर वाचरों की तैनाती की गई हैँ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR