मसूरी – शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी मार्च के प्रथम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगी।
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि मार्च माह के पहले सप्ताह में तीन से पांच मार्च तक जयपुर, राजस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल के अलावा उन्हें इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए चुना गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यशाला में जापानी दल के सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे जो की नगर निगमों के मेयर व पालिकाध्यक्षों से स्वच्छता संबंधित जरूरी जानकारी साझा करेंगे।