: सत्य, चित और आनंद ही सनातन है – आचार्य परशुराम
मसूरी – पर्यटन नगरी मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मनोकामना की। शहर के प्रमुख मंदिरों श्री सनातन धर्म मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, बड़े मोड स्थित शिव मूर्ति, नाग मंदिर, देहरादून मसूरी रोड स्थित श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने देवादिदेव महादेव का जलाभिषेक किया।
श्री राधा कृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य परशुराम भट्ट ने बताया कि इस समय प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुम्भ का दुर्लभ संयोग आया है, वही आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व होने के कारण अत्यंत शुभ दिन है।
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन बेर के प्रसाद व बेलपत्रों का विशेष महत्व होता है, सुबह से ही भक्तगण भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं वहीं युवाओं में इस पर्व को लेकर काफी श्रद्धा व जोश देखा गया है। कहा कि सभी सनातन धर्म प्रेमियों को अपने धर्म से जुड़कर राष्ट्र के प्रति सेवा और समर्पण का भाव रखना चाहिए।
वही महाशिवरात्रि के अवसर पर खेतवाला, हैप्पी वैली स्थित नाग मंदिर सहित अन्य स्थानों पर विशाल भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।