मसूरी – पिक्चर पैलेस के समीप तीन होटलों का सीवर सार्वजनिक मार्ग पर खुले मे बहने के कारण उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे जल संस्थान, पुलिस की सयुक्त टीम ने अग्रिम आदेश तक होटलों के संचालन पर रोक लगा कर कड़ी करवाई की हैं।
नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया की विगत चार सितम्बर को जल संस्थान द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर होटल मोसेक, होटल पार्क , होटल ड्राइव इन के सीवर का दूषित पानी नगर पालिका की ओर जाने वाले सार्वजनिक मार्ग पर बहने की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कार्यालय को भेजी गई थी वही उक्त होटलों को नोटिस भी जारी किए गए थे जिसके तहत इनके खिलाफ धारा 133 के अंतर्गत करवाई की जा रही है । उन्होंने बताया की होटल प्रबंधन को अग्रिम आदेशों तक पर्यटकों को होटलों में न ठहराने के कड़े निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि जब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा होटल ड्राइव इन का विजिटर रजिस्टर चेक किया गया तो होटल का विजिटर रजिस्टर विगत माह मार्च से पर्यटन विभाग से सत्यापित नही कराया गया था और न ही विजियर रजिस्टर पर कर्मवार नंबरिंग की गई थी जिसके बाद नायाब तहसीलदार ने जांच के लिए रजिस्टर कब्जे में ले लिया ।
इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत, एस एस आई गुमान सिंह नेगी, गोविंद नेगी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।