भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जिले मे निवासरत अल्पसंख्यक व्यक्तियो के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 16 सितम्बर को नगर पालिका परिषद मसूरी के सभाकर मे आयोजित की जायेगी।
सचिव उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग जे एस रावत ने बताया की आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान की विभिन्न जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सी ओ मसूरी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक मे मौजूद रहने के निर्देश मिले गए है ।