मसूरी – नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के लिए मतदान प्रातः 8:00 बजे शुरू हो गया। मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई है।
रिटर्निंग अधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में 30 बूथों पर मतदान होगा बताया कि मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथों पर भारी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मतदान बूथ व उसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया गया है।