मसूरी – नगर पालिका चुनाव मतदान से चंद घंटे पूर्व अवैध शराब की गाड़ी को पुलिस ने सीज कर शराब सप्लाई करने वालों में हड़कंप मच गया।
एसएसआई कृष्ण कुमार ने बताया की अवैध शराब सप्लाई करने संबंधी सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मसूरी टिहरी मार्ग स्थित वुडस्टॉक स्कूल के पास एक टैक्सी में 40 शराब के पव्वे सहित मीट की थैलियां बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर मिली टैक्सी संख्या UK07TD5664 अर्टिगा गाड़ी में शराब, मीट की थैलियां रखी हुई थी व चालक सहित अन्य लोग फरार हो गए।
पुलिस की इस कार्रवाई से मतदान से पूर्ण शराब व अन्य संदिग्ध सामान सप्लाई कर मतदाताओं को पैसे बांटने वालों के खिलाफ अभियान के लिए पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस निगरानी सहित चेकिंग के लिए मुस्तैद है।