धनौल्टी, सुरकंडा की पहाड़ियों पर हुआ हिमपात, पर्यटकों के चेहरे खिले।

मसूरी –  विगत दो दिनों से मौसम के बदलते मिजाज के कारण मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड व ठिठुरन बढ़ने से तापमान में भारी गिरावट आई है। शनिवार देर रात्रि मसूरी सहित लाल टिब्बा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी व घना कोहरा छाया रहा।

मौसम के करवट लेते ही पर्यटक स्थल बुरांशखंडा, धनौल्टी, सुरकंडा देवी की चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। स्थानीय निवासी सुशील ने बताया कि धनौल्टी के आसपास के क्षेत्रों में विगत मध्य रात्रि से बर्फ के फुहारे गिरने शुरू हो गए थे लेकिन सुबह तक बुरांशखंडा, धनौल्टी, सुरकंडा सहित आसपास की ऊंची पर हल्का हिमपात हुआ है।

गौरतलब है कि वीकेंड के चलते मसूरी के आसपास के क्षेत्रों बुरांशखंडा, धनौल्टी, सुरकंडा में पर्यटको की आवाजाही बढ़ने से पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR