श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य शोभायात्रा निकाली।

मसूरी – श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा सनातन धर्म मंदिर से घंटाघर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें प्रभु श्री राम के भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ बनाई जा रही है, जिसके तहत सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ और दीपदान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रदेश एवं देश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी आचार्य सुनील नौटियाल, समिति के महामंत्री नीरज अग्रवाल, रवि गोयल, शरद गुप्ता, मुकुल बहुगुणा, वैभव तायल, रविंद्र गोयल, अनुज तायल, उपेंद्र पंवार, नागेंद्र उनियाल, अनीता सक्सेना, उषा उनियाल, संदीप अग्रवाल, राजेश सक्सेना, राजीव गोयल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR