कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष व सभासद पद के लिए आवेदन पत्र जमा किए।

मसूरी –  नगर निकाय चुनाव की अनंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद नगर कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिका चुनाव में प्रतिभाग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए। दो दिन चली आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 8 एवं सभासद पद के लिए 35 आवेदन प्राप्त किए गए जिससे शहर में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है।

अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने वालों में गीता रमोला गुप्ता, जसबीर कौर, भरोसी रावत, विनीता कंडारी, अनीता थलवाल, सुमिता रावत, सरिता पंवार, मंजू भंडारी वहीं 13 वार्डों से 35 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सभासद पद के लिए आवेदन जमा किए।

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि सभी आवेदनों को कांग्रेस प्रभारी प्रकाश जोशी को भेजा जाएगा। कहा  कि आगामी 21-22 दिसंबर को पार्टी प्रभारी मसूरी आएंगे व आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। उनके द्वारा सभी 13 वार्डो का सर्वेक्षण करने के साथ ही वह सभी दावेदारों से टिकट मांगने का आधार पूछेंगे। गुप्ता ने कहा कि टिकट उन्हीं कार्यकर्ता को आवंटित किया जाएंगे जो पार्टी की रीति नीति व पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहे हो।

इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, नागेंद्र उनियाल, दर्शन रावत, राजेश मल्ल, सुरेन्द्र रावत, जगपाल गुसाईं सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR