अध्यक्ष पद पर ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा में बढ़ी रार, मंडल मंत्री ने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने की दी चेतावनी।

मसूरी – नगर पालिका चुनाव के दृष्टिगत भाजपा के मसूरी प्रभारी राज्य मंत्री कैलाश पंत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष पद को महिला ओबीसी किए जाने के अनंतिम अधिसूचना के बाद उपजा असंतोष साफ दिखाई दिया। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ओबीसी आरक्षण का विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई।

श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित बैठक में मसूरी प्रभारी कैलाश पंत ने कहा कि पार्टी द्वारा जिस भी उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया जाएगा उसको जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। कहा की आपत्तियों को सुनने के बाद यदि आरक्षण में कुछ बदलाव की संभावना होगी तो उससे अवश्य दूर किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष सहित सभी वार्डो पर पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

गौरतलब है कि महानगर उपाध्यक्ष के बाद मंडल मंत्री ने भी अध्यक्ष पद पर बाहरी प्रत्याशी थोपने पर बगावती तेवर दिखाए।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मदन मोहन शर्मा, राजेंद्र रावत, अनीता सक्सेना, सतीश ढौंडियाल, मीरा सकलानी, नमिता कुमाई, पुष्पा पडियार, लीला कंडारी, अरविंद सेमवाल, अमित भट्ट, धर्मपाल पंवार, मनोज रेंगवाल सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR