बी०एल०ओ० ने वोटर लिस्ट में नाम न अंकित करने के आरोपों का किया खंडन।

मसूरी – नगर निकाय वोटर लिस्ट में नाम अंकित न किए जाने पर आक्रोशित बी०एल०ओ० कार्यकर्ताओं ने अनावश्यक दबाव बनाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उपजिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है।

पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में आंगनबाड़ी यूनियन की महामंत्री, बी०एल०ओ० ममता राव कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में शिफन कोर्ट के लगभग 23 विस्थापित परिवार निवासरत है। जहां पर की नियम अनुसार आईडी लेकर वोटर लिस्ट में नाम अंकित कर पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया है, जबकि मजदूर संघ के पदाधिकारी  उनपर बेवजह पैसे लेकर कार्य करने का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद भी बी०एल०ओ० अपना कार्य कर रहे हैं वहीं उनके परिवारों को गंभीर आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है बावजूद इसके मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान व महामंत्री संजय टम्टा ने उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है जिसे की बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं वार्ड नंबर 11 की बी०एल०ओ सुनीता भंडारी ने भी जितेंद्र नामक व्यक्ति द्वारा अपने भाई भाभी का नाम जबरन वोटर लिस्ट में अंकित करने को लेकर उनसे लड़ाई करने और धमकी देने की बात कही। आक्रोशित बी०एल०ओ० ने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण की शिकायत उपजिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी से करेंगे जिससे कि संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सके।

वहीं मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि शिफन कोर्ट के विस्थापित परिवारों में से आईडीएच बिल्डिंग से मात्र 4 परिवारों के नाम वोटर लिस्ट में अंकित किए गए है, जबकि कई मतदाताओं के नाम नाभा हाउस, अनुपम चौक, जैन भवन में दर्शाकर बी०एल०ओ द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

इस मौके पर बी०एल०ओ० सुपरवाइजर रजनीश कंडारी, ललित जोशी, सुनीता तेलवाल, मीना भंडारी सहित भारी संख्या में बी०एल०ओ मौजूद रहे

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR