पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मसूरी – दिनांक 08.11.2024 को शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की मेरी नाबालिक पुत्री के साथ अभियुक्त द्वारा दुष्कर्म किया है। और किसी को भी उक्त घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई । वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 54/24 धारा 65(1)/351(2) BNS,3(क)/4(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में व श्रीमान क्षेत्र अधिकारी मसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। और अभियुक्त की तलाश हेतु टीम को तुरंत रवाना किया गया ।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुराग रस्सी ,पता रस्सी कर आज अभियुक्त को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त-

अंकुश काम्बोज पुत्र श्री अरविंद काम्बोज निवासी औरंगाबाद, शेरपुर ,खानाजदपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष

पुलिस टीम के नाम का विवरण-

1. महिला उपनिरीक्षक भावना कोतवाली राजपुर

2. उप निरीक्षक ओमवीर चौधरी कोतवाली मसूरी

3. कांस्टेबल चंद्रवीर कोतवाली मसूरी

4. कांस्टेबल आशीष शर्मा एसओजी देहरादून ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR