मसूरी – रोपवे के संचालन के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस , स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जल संस्थान की टीमों द्वारा संयुक्त अभ्यास किया गया जिसमें अचानक रोपवे रुक जाने के बाद की तैयारीयों को परखने के लिए मॉकड्रिल किया गया।
नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने बताया कि रोपवे मसूरी में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए ट्रॉली रुक जाने के बाद उसमें बैठे लोगों का किस तरह रेस्क्यू किया जाए इसकी तैयारी को देखत हुए संबंधित विभागों द्वारा यह मॉकड्रिल किया गया।
एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी की सहायक सेनानी अजय पंत ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में ट्रॉली रुक जाने के बाद किस तरह से ट्रॉली में बैठे लोगों को किस तरह सुरक्षित बाहर निकाला जाए जिसका सभी संबंधित विभागों ने समन्वय बना कर मॉकड्रिल किया गया।
रोपवे के प्रबंधक अमित बंगवाल ने बताया कि पूर्व में भी समय समय पर रोपवे पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉकड्रिल किया जाता रहा है जिससे कि सभी सुरक्षा उपकरणों की समय पर जांच हो सके। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।