# एक्सक्लूसिव
मसूरी – मसूरी के निकटवर्ती दूधली-बुल्हाट क्षेत्र में वन विभाग की अनुमति के बिना सड़क निर्माण कार्य कर अवैध रूप से चार हरे पेड़ों का अवैध कटान का मामला प्रकाश में आने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम ने मौके पर जाकर सड़क निर्माण कार्य को तत्काल बंद करा दिया वहीं डीएफओ मसूरी द्वारा पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक विभागीय टीम का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मसूरी के निकटवर्ती क्षेत्र दूधली-बुल्हाट गांव के समीप नोटिफाइड क्षेत्र में वन विभाग की अनुमति के बिना लगभग 120 मीटर सड़क का निर्माण जेसीबी मशीन लगाकर कर दिया गया लेकिन वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि रातों-रात चोरी छिपे जेसीबी चला कर बेखौफ होकर सड़क बना डाली।
डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि हार्थोडन स्टेट ग्राम बुल्हाट में विगत कुछ दिन पूर्व बिना विभागीय अनुमति के सड़क निर्माण करने का मामला संज्ञान में आया था जिसके लिए एक विभागीय टीम गठित कर कॉम्बिंग की कारवाई की जा रही है। बताया कि इस दौरान चार हरे पेड़ों का अवैध पातन व पांच बांज के पेड़ों को क्षति पहुंचाने की अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा पुष्टी की गई है जिसके सापेक्ष रमेश सिंह कठैत निवासी ग्राम क्यारकुली तुनधार मसूरी के खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जुर्म काटा गया है।
उन्होंने ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा फाइनल रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कारवाई की जाएगी।
विभागीय टीम में एसडीओ डॉ० उदयनंद गौड, वन क्षेत्रधिकारी राकेश नेगी, डी एस नेगी, फतेह सिंह,वन दरोगा सबला राम, वन बीट अधिकारी हरेंद्र सिंह सजवाण शामिल रहे।