होटल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन।

दो माह से पर्यटन नगरी मसूरी मे भारी बारिश व भूस्खलन के चलते पर्यटकों की संख्या मे भारी कमी आई है जिससे मसूरी का पर्यटन व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है जिसका सीधा असर व्यवसायियों की आर्थिकी पर पड़ा है जिसके लिए होटल एसोसिएशन ने एसडीएम मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शहर को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि एक तरफ मॉल रोड के सुधारीकरण के कार्य के कारण पर्यटन सीजन मे गतवर्ष की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या मे 25 फीसदी की कमी आई है, वही उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली मे भारी बारिश के चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत कम रही जिससे व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ हैं। उन्होंने राज्य सरकार से टैक्स मे भारी राहत देने की मांग भी की इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, शैलेन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR