टाउन हॉल को खुलवाने के लिए दिया धरना ।

मसूरी – बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल को आम जनता के लिए नही खोले जाने से अक्रोशित व्यापार संघ ने टाउन हॉल के गेट पर सांकेतिक धरना दिया । इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि शासन प्रशासन द्वारा आगामी 2 अक्टूबर तक आम जनता के लिए नही खोला गया तो विवश होकर व्यापार संघ को टाउन हॉल का संचालन करना पड़ेगा जिसकी पूरी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी । उन्होंने कहा की नव निर्मित टाउन हॉल को बने हुए दो वर्ष हो चुके है लेकिन नगर पालिका व एम•डी•डी• ए के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण अभी तक टाउन हॉल आम जनता के लिए नही खुल पाया है जिसका खामियाजा स्थानीय जनता को भुगत न पड़ रहा है।

गौरतलब है कि साल 2005 मे टाउन हॉल के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया था और 2021 मे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया था लेकिन पिछले दो सालों से यह बंद पड़ा होने के कारण शहर मे होने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियां ठप पड़ी हुई है नगर पालिका व एम•डी•डी•ए की हठधर्मिता के चलते अभी तक टाउन हॉल का संचालन शुरू नही हो पाया है । इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर पी बडोनी, सलीम अहमद, तनमीत खालसा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR