मजदूर संघ ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

मसूरी –  जिलाधिकारी के निर्देश पर माल रोड में चार गोल्फ कोर्ट कार संचालन को लेकर मजदूर संघ ने 121 रिक्शा श्रमिकों की रोजी-रोटी प्रभावित होने की आशंका जताई है। इस संबंध में मजदूर संघ ने मसूरी में साइकिल रिक्शा को TROT इलेक्ट्रिक टेंपो में परिवर्तित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि साल 2017 से मजदूर संघ 121 साइकिल रिक्शा को ई रिक्शा में परिवर्तन की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक शासन प्रशासन स्तर से कोई कारवाई नहीं हुई है।

बताया कि डीएम को दिए गए ज्ञापन में मुख्यतः प्रदूषण मुक्त TROT इलेक्ट्रिक टेंपो का ट्रायल करने, किंक्रेग मल्टीलेवल पार्किंग से इलेक्ट्रिक टेंपो से पर्यटकों को माल रोड एवं होटल तक पहुंचाने, माल रोड पर साइकिल रिक्शाओं का भार कम करने व नैनीताल की तर्ज पर मसूरी में 121 रिक्शाओं को TROT इलेक्ट्रिक टेंपो में परिवर्तित करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में मजदूर संघ में सचिव संजय टम्टा, होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी, खीमानंद नौटियाल, विनोद शाह, वीरेंद्र सिंह डुंगरियाल शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR