मसूरी – मसूरी प्रताप नगर जनकल्याण समिति द्वारा टिहरी झील झील में तैराकी में कीर्तिमान स्थापित करने वाले त्रिलोक सिंह रावत, ऋषभ रावत, पारसवीर रावत को सम्मानित किया गया।
गांधी चौक स्थित एक होटल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में नया कीर्तिमान हासिल करने वाले त्रिलोक सिंह रावत व उनके दो पुत्र ऋषभ रावत, पारसवीर रावत को सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि टिहरी झील सहासिक पर्यटन के लिए विश्व विख्यात है और वहां पर सहासिक गतिविधियों के साथ तैराकी की अपार संभावनएं है। उन्होंने कहा कि त्रिलोक सिंह रावत उनके दो पुत्र द्वारा बिना लाइव जैकेट पहने मात्र 9 घंटे में 24 की दूरी तय करना अपने आप में एक अनूठा कीर्तिमान है। कहा कि वह राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को उन्हें सम्मानित करने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे। वहीं मसूरी ट्रेडर्स यूनियन के पदाधिकारी ने भी तीनों को सम्मानित किया।
इस मौके पर भगवान सिंह धनाई, गंभीर पंवार, भगवान सिंह रावत, मुलायम सिंह रावत, नमिता कुमाई, भरत सिंह, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, सतीश ढौंडियाल, जोगिंदर सिंह, अमित भट्ट, शिव अरोड़ा, अतुल अग्रवाल, उत्तम नेगी सहित समिती के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।