पक्षी विविधता के मामले में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य है : प्रमुख वनसंरक्षक (हॉफ)।

मसूरी – मसूरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी बिनोग में आयोजित तीन दिवसीय 8वें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल की अंतिम दिन देश-विदेश से आए 170 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा बिनोग से अवलोकन किया गया और 95 प्रजातियों के पक्षियों एवं तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ० धनंजय मोहन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बर्ड फेस्टिवल का रुका हुआ सिलसिला पुनः शुरू हो गया है, इस दौरान कई दुर्लभ पक्षी भी दिखाई दिए जिससे बर्ड वाचर में काफी खुश दिखाई दी। कहा कि फेस्टिवल के दौरान 150 साल से अदृश्य हिमालयन माउंटेन क्वेल के बारे में भी गहन चिंतन किया गया। उन्होंने कहा कि पक्षी आधारित पर्यटन विकेंद्रीयकृत पर्यटन है जो की राज्य के दर्जनों स्थानों पर चलाए जा सकता है।

प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल में 22 विद्यालयों के 450 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं देशी विदेशी नागरिकों सहित देश के अन्य राजेश राज्यों से आय बर्ड वाचरों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पक्षियों के संवर्धन एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर वन संरक्षक यमुना वृत्त कहकशा नसीम, उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ० उदय गौड, दिनेश नौडियाल, सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR