भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने लिया मसूरी के खुशगवार मौसम का आनंद।

मसूरी –  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देरशाम पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे जहां उनसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिष्टाचार भेंट की। दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिक्चर पहले से पैदल चलकर ग्रीन चौक माल रोड तक गए जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ फोटोग्राफ खिंचवाई।

वीकेंड होने के करण मॉल रोड पर पर्यटाको की मामूली भीड़ होने के कारण वह पार्टी कार्यक्रताओं के साथ मॉल रोड का भ्रमण कर मसूरी के खुशगवार मौसम का आनंद लेकर वापस अपने होटल चले गए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार गौतम कल मसूरी में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए हैं। उनसे मिलने वालों में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, अरविंद सेमवाल, विजय रमोला, विनय चतुर्वेदी, रोहित प्रसाद, मीरा सकलानी शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR