मसूरी – महाराजा अग्रसेन की जयंती अग्रवाल महासभा मसूरी द्वारा धूमधाम वह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अपर माल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने बताया कि अग्र समाज सेवा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण कार्य करता है महाराज अग्रसेन ने बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग को समानता देकर उसकी आर्थिक उन्नति के लिए कार्य करने को प्रोत्साहित किया है। अग्रसेन जयंती पर पीसीएस अधिकारी काव्य को भी सम्मानित किया गया, वहीं निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में लगभग 300 से अधिक लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहन लाल अग्रवाल, धर्म प्रकाश अग्रवाल, रविंद्र गोयल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, महासचिव संदीप अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, अमित गुप्ता, अतुल अग्रवाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक गुप्ता, अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित भारी संख्या में अग्र समाज से जुड़े लोग शामिल रहे।