मसूरी – मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने टाउन हॉल में डॉ० राधाकृष्णन सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें लगभग 800 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के जीवन में नैतिक और चरित्र शिक्षा का निर्माण करते हैं।
कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है हमारे शिक्षकों व बुद्धिजीवियों ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपने ज्ञान की पताका लहराई है जो आज भी निरंतर जारी है। कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में भी हमारे शिक्षक विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं।
व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उनकी संस्था पिछले काफी वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करती जा रही है और भविष्य में भी यह सम्मान समारोह जारी रहेगा, उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ० डीपी जोशी, के एल उनियाल, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, धनप्रकाश अग्रवाल, कुशाल राणा, नागेंद्र उनियाल, सलीम अहमद, अतुल अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा सहित भारी संख्या में शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया।