वन विभाग की अनुमति के बिना कर डाली हरे पेड़ों की लॉपिंग, महकमे में मचा हड़कंप आनन फानन में की चालान की कारवाई।

मसूरी – बारिश और घने कोहरे की आड़ में कैमल्स बैक रोड स्थित एक होटल में बिना वन विभाग की अनुमति के हरे पेड़ों की लॉपिंग कर खुलेआम विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाकर पेड़ो की शाखाओं को काट कर क्षति पहुंचाई जा रही है, जिससे विभागीय नियमो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि कैमल्स बैक रोड स्थित कौशिक स्टेट में होटल वैस्टंर्ड के स्वामी द्वारा दो हरे पेड़ों के पास बिजली की हाइट टेंशन लाइन होने के कारण पेड़ों की लॉपिंग हेतु अनुमति के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन विभाग द्वारा अनुमति मिलने से पूर्व ही उक्त पेड़ों की लॉपिंग कर दी गई जो कि विभागीय नियमों के विरुद्ध है। बताया कि लॉपिंग की सूचना मिलते ही उन्होंने अधिनस्थ स्टाफ को मौके पर भेजकर चालान कर विभागीय कारवाई की गई है।

गौरतलब है की पिछले कुछ समय से शहर के कई क्षेत्रों में पेड़ों को सूखाकर, पुश्तों के बीच पेड़ों को चिनाई कर दुर्लभ प्रजाति के पेड़ों को क्षति पहुंचाने का गोरखधंधा चरम पर है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR