मसूरी में हिंदी पत्रकारिता के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार सरदार हरबचन सिंह का निधन।

मसूरी –  साप्ताहिक समाचार पत्र सीमांत प्रहरी  के संपादक वरिष्ठ पत्रकार हरबचन सिंह का गुरुवार को हरिद्वार में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकार जगत सहित शहर के सामाजिक, राजनैतिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर 81 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए।

वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश उत्तराखंडी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि हरबचन सिंह के मार्गदर्शन में उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की, वह मसूरी में हिंदी पत्रकारिता के स्तंभ एवं संस्थापक थे। सीमांत प्रहरी समाचार पत्र मसूरी के निकटवर्ती क्षेत्रों के साथ टिहरी, पौड़ी व गढ़वाल के प्रत्येक गांव गांव तक जन-जन की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता था। उत्तराखंडी ने बताया कि हरबचन सिंह का जीवन हमेशा प्रेरणादायक और सादगी भरा रहा उनके सानिध्य में तत्कालीन युवा पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता के गुर सीखे। उन्होंने स्वयं 70 के दशक में सीमांत प्रहरी समाचार पत्र में कार्य कर पत्रकारिता की बारीकियों को सीखा कहा की उनका निधन मसूरी की पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति है।

गौरतलब है की सरदार हरबचन सिंह रोटरी क्लब मसूरी, गुरु सिंह सभा, प्रेस क्लब ऑफ मसूरी के संरक्षक सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं से में भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उनके निधन पर शहर के पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक संगठनो ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR