बेकरी हिल में भूस्खलन होने से पुश्ता ढहा, स्थानीय निवासियों ने लगाए गुणवताविहीन कार्य करने के आरोप।

: चुनावी तैयारी कर रहे नेतागण पहुंचे मरहम लगाने !

: पुश्ते निर्माण को लेकर निवर्तमान सभासद व अधिशासी अधिकारी के विरोधाभाषी बयान।

मसूरी – भारी बारिश के कारण बेकरी हिल स्थित नगर पालिका आवास के समीप हुए भूस्खलन से पुश्ता ढह गया जिससे एक मकान खतरे की जद में आने से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पालिका प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर पुश्ता गिरने से इकठ्ठा हुए मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि विगत वर्ष अप्रैल माह में उक्त पुश्ते का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया था, जिसमे की गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया जिससे की एक साल के भीतर ही पुश्ता टूट गया।

बहराल पुश्ता ढहने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गली मोहल्लों में विकास के दावे करने वाली नगर पालिका के कार्यों की पोल खुलती नज़र आ रही है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश मैथानी के अनुसार पुश्ते का निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया था जिसका भुगतान अभी ठेकेदार को नहीं किया गया है। वही निवर्तमान सभासद दर्शन रावत का कहना है कि उक्त पुश्ते का निर्माण एक वर्ष पूर्व किया गया था जिसे मानकों के अनुरूप कर धरातल पर कार्य किया गया है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR