टेबल टेनिस प्रतियोगिता वुडस्टॉक स्कूल ने बाज़ी मारी।

मसूरी – जीएनएफसी और मसूरी स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में वुडस्टॉक स्कूल ने जीत हासिल की। गुरु नानक स्कूल के सभागार में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मसूरी क्षेत्र के पांच स्कूल की टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में वरिष्ठ वर्ग में वुडस्टॉक स्कूल के ध्रुव चौधरी एवं हर्ष तुलसीमान ने गुरु नानक स्कूल के गुरांश व अंकुश की जोड़ी को 11 – 5, 7 – 11, 11 – 9 से हर कर विजय प्राप्त की। वहीं कनिष्ठ वर्ग में वुडस्टॉक स्कूल ने गुरु नानक स्कूल को 11 – 5, 9 – 11, 11 – 9 से पराजित किया। इससे पूर्व 12 वर्ग में मसूरी पब्लिक स्कूल के विभु ने गुरु नानक स्कूल के मनन चौहान को 11 – 5, 7 – 11, 11 – 9 से हरा कर विजय प्राप्त की।

जीएनएफसी के प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह त्यागी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किए। इस मौके पर वरुण रावत, अजय नेगी, आर अंसारी, मिज़ान नेगी, शिवपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR