मसूरी – स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 “शक्ति एवं चुनौतियां” विष्य पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने आरटीआई के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
नगर पालिका सभागार में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि सूचना अधिकार जनसहभागिता सुनिश्चित कराने का अधिकार है जिससे आम नागरिक जागरूक होगा और इस अधिनियम के प्रति सकारात्मकता बढ़ेगी। कहा कि इसके लिए सामाजिक संगठनों, सरकारी, शैक्षिक, राजनैतिक संस्थाओं को जानता से संवाद बढ़ाकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आरटीआई सुशासन और पारदर्शिता का मूल उद्देश्य है जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है।
संगोष्ठी में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी, वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल ‘गणी’ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर यूनियन के मसूरी शाखा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री दीपक सक्सैना, भानु काला, उपेंद्र लेखवार, आशीष भट्ट, शिव अरोड़ा, सहित यूनियन के सदस्य व शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल ने किया।