जिलाधिकारी ने की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक।

• जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को बार बार क्षतिग्रस्त हो रही पाइप लाइनों को दुरस्त करने के दिए निर्देश।

मसूरी – विगत माह हुई भारी बारिश के कारण गलोगीधार के निकट हुए भूस्खलन, लाइब्रेरी किंक्रेग मार्ग में हुए भू धसाव, मॉल रोड, पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर सड़क धसने वाले क्षेत्रों का जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि गलोगीधार के निकट मुख्य सड़क के ऊपर स्लाइडिंग जोन बनने से भू धसाव हो गया है। कहा कि यह ट्रैफिक के लिहाज से चलता हुआ मुख्य मार्ग है और चलती हुई रोड पर कार्य करने में कठिनाई आती हैं वहीं स्थानीय निवासियों व पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गलोगीधार पर मुख्य सड़क को पूर्ण रूप से यातायात के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया शहर में सफाई व्यवस्था के बारे में नगर पालिका के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई कहा कि 2024 में नगर पालिका मसूरी को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है वहीं पर्यटकों को वेस्ट डिस्पोजेबल बैग देने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजबीर सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल, जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत, एमडीडीए , पेयजल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR