मसूरी- केदारघाटी में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार द्वारा हेली सेवा द्वारा यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है, वही हिमालय दर्शन (एयर सफारी) खराब मौसम में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद घाटी में फसे यात्रियों का रेस्क्यू कर पर्यटन के साथ साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित हुई है ।
राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मनीष सैनी ने बताया की अत्यधिक मौसम खराब होने के बाद भी केदारघाटी में फसे लगभग 200 व्यक्तियों को कंपनी के हेलीकॉप्टरों द्वारा सुरक्षित निकाला गया है। कहा कि खराब मौसम की चुनौतियों का सामना करते हुए एयर सफारी की टीम ने नए हेलीकॉप्टरों और संसाधनों के साथ राज्य सरकार का हर संभव सहयोग कर रही है, एयर सफारी के हेलीकॉप्टरों ने आपदा के समय में जीवन रक्षक की भूमिका निभा कर अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया है।
उन्होंने बताया की केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान के दौरान हिमालय दर्शन एयर सफारी प्रबंधन ने राज्य सरकार के स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर अपनी कार्यकुशलता के साथ राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया है ।