लोकसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन कराने पर उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित।

मसूरी – लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन कराने पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारीयों को उपजिलाधिकारी डॉ० दीपक सैनी ने सम्मानित किया।

एक होटल के सभागार में अयोजित कार्यक्रम में डॉ० दीपक सैनी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन संपूर्ण कराना हम सभी के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य था जिसे विभागीय अधिकारियों, कर्मचारीयों ने एक टीमवर्क के साथ पूरा किया। उपजिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया।

अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में नगर पालिका, एमडीडीए, वन विभाग मसूरी तहसील सहित अन्य विभागों के 40 अधिकारी, कर्मचारीयों को उत्कृष्ठ कार्य करने व सभी का मनोबल बढ़ाने के लिए उपजिलाधिकारी मसूरी द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान, एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता अनुज पांडेय, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, गोविंद नेगी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR