कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण।

• पुश्ता गिरने से क्षतिग्रस्त हुए 7 रिक्शा चालकों को मिलेंगे नए साइकल रिक्शे : गणेश जोशी

• डग्गामार टैक्सियों को दिए ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश, मसूरी में किया जाएगा उक्त टैक्सियों का प्रवेश वर्जित।

मसूरी – विगत दिनों भारी बारिश से मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार, कोतवाली के समीप गिरी दीवार, पिक्चर पैलेस लंढौर मुख्य मार्ग पर हुए भूस्खलन का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को एक समय सीमा तक ठीक करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गलोगी धार में ट्रीटमेंट वाली पहाड़ी की ऊपरी हिस्से में एक पानी का नाला बन गया जिसके फ्लो को बरसात में रोकना संभव नहीं है। कहा कि इसके लिए एक होम पाइप डालकर पानी की निकासी  के लिए साइड से नाली बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है।

उन्होंने बताया कि गलोगी धार के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ मुख्य मार्ग अगले तीन दिन में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा। वहीं पिक्चर पैलेस लंढौर मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुस्ते के काम में तेज़ी के निर्देश उपजिलाधिकारी को दे दिए गए है। कैबिनेट मंत्री ने मॉल रोड पर विगत वर्ष पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए कोल स्टोन टूटने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उनके स्थान पर सीसी रोड बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, जल संस्थान के सहायक अभियंता टी एस रावत, वन क्षेत्राधिकारी एस पी गैरोला, एसडीओ यूपीसीएल पंकज थपलियाल, भाजपा नेता मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR