जाम से त्राहिमाम त्राहिमाम हुई पर्यटन नगरी मसूरी।

मसूरी –  वीक एंड और पीक सीजन के चलते मसूरी में पर्यटकों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण जहा मसूरी के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलज़ार है, वही शनिवार दिन भर शहर के सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे पर्यटकों को बेहतर ट्रैफिक सुविधाएं देने के पुलिस प्रशासन के सभी दावे फेल हो गए है वही स्थानीय निवासियों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

दोपहर से ही किंक्रेग पिक्चर पैलेस मार्ग, किंक्रेग लाइब्रेरी मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, एलबीएस अकादमी मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। वही रात्रि लगभग नौ बजे तक सिविल अस्पताल रोड से घंटाघर लंढौर को जोड़ने वाले मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। गौरतलब है की उक्त मार्ग पर बने गेस्ट हाउस, होमस्टे, होटलों में रुके पर्यटकों की गाड़ियां सड़क के दोनो तरफ लगाए जाने व सिविल बस अड्डे, लिंक रोड में जगह जगह रेत बजरी और पत्थर की ढेर लगने से जाम की समस्या विकराल बनी हुई है जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही की जा रही है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR