मसूरी – घूमनगंज के निकट जंगल में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि घूमनगंज, गुरू नानक स्कूल के समीप जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम के साथ आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कहा की जंगल में लगी आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया गया।
उन्होंने बताया की यदि समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो आग आसपास के घरों तक पहुंच सकती थी कहा की हरनाम सिंह मार्ग व कम्पनी गार्डन रोड पर ट्रैफिक जाम होने के कारण घटना स्थल पर पहुंचने में काफी समय लग गया। इस मौके पर अनिल मल्ल, नितिन चौहान, रोहित रावत, अनिल कुमार, सुभाष सिंह, सहित वन दरोगा पूरण सिंह रावत, वन बीट हरेंद्र सजवाण, फायर वाचर आकाश मौजूद रहे।