मसूरी – केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा के विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षु आधिकारियों ने मसूरी वन प्रभाग के रायपुर, मसूरी रेंज के अलग अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर वनाग्नि संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
उप वनप्रभागीय अधिकारी डॉ उदय गौड ने बताया कि सैंट्रल अकादमी राज्य वन सेवा देहरादून सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, नागालैंड के प्रशिक्षु आधिकारियों ने मसूरी रेंज के मालसी स्थित क्रू स्टेशन, रायपुर रेंज और रायपुर 3 का भ्रमण किया।
उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर ने अलग अलग राज्यों से आए 45 प्रशिक्षुओं को वनाग्नि से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई कहा कि फील्ड भ्रमण के दौरान फायर लाइन एवं उनका रखरखाव, वन अग्निशमन विधि सहित अन्य जानकारियां भी दी गई, वही प्रशिक्षुओं ने मौजूदा फायर सीजन में वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का भी भ्रमण किया।