मसूरी – वन विभाग, कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, सेवा संकल्प फाउंडेशन, वेस्ट वॉरियर के संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने तरला नागल हैलीपैड देहरादून में पौधारोपण किया गया।
इस दौरान गीता धामी ने स्थानीय लोगो को 250 फलदार पौध वितरित किए वही उन्होंने कहा की पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हम सभी को वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वनसंरक्षक यमुना वृत कहकशा नसीम, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उदय गौड, रेंज अधिकारी राकेश नेगी, पार्षद शिवानी बंसल, संजीत बंसल, संदीप मखलोगा, अनिल कृशाली संजय चौहान, नितिन चौहान, दून स्कूल के सतीष चौहान, आर एस रौतेला, अंतराष्ट्रीय प्लेयर प्रीतम बिंद, मनीष रावत, सतीश कुमार, देवेंद्र बिष्ट, कुर्माचल समिति के अध्यक्ष कमल रजवार, सहित महिला सांस्कृतिक समिति के लगभग 50 कार्यकता, समाजसेवी मीनू ढींगरा के साथ सैकड़ो युवा महिलाएं एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।