ट्रेडर्स एसोसिएशन ने किया पुलिस टीम को सम्मानित।

मसूरी – विगत एक सप्ताह से गुमशुदा हुई दो नाबालिक लड़कियों को तत्परता और मुस्तैदी के साथ सकुशल उनके घर पहुंचाने पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोशिएशन ने प्रभारी निरीक्षक व पुलिस टीम को सम्मानित किया।

व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक लड़की डोईवाला से रास्ता भटक कर मसूरी छावनी क्षेत्र में पहुंच गई थी जिसे स्थानीय पुलिस ने खोजबीन कर 12 घंटे के अंतराल के बाद लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया। कहा की वही मसूरी निवासी एक अन्य लड़की दवाई लेने घर से निकली थी लेकिन काफी समय तक घर न लौटने के बाद उसके परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 36 घंटे बाद लड़की को दिल्ली से सुरक्षित बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया की गुमशुदा नाबालिक लड़की का मोबाइल फोन बंद होने के कारण यह पूरा मामला एक दम ब्लाइंड था जिसे एसओजी, एसटीएफ के साथ गहनता से विचार विमर्श व समन्वय बनाकर पूरे घटनाक्रम पर कार्य योजना बनाई गई। कहा की बेहतर टीम वर्क के चलते इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अनजान दिया गया। व्यापार संघ द्वारा प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी, एसएसआई ओमवीर, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, सुधांशु, सुनीता शाह को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, शिव अरोड़ा, मनोज अग्रवाल, भाजपा नेता सतीश ढौंडियाल, अरविंद सेमवाल, विजय बिंदवाल आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR