मसूरी – एमडीडीए ने कार्टमकंजी रोड पर बासांगाड़ के निकट अवैध निर्माण सील किया जिससे अवैध निर्माण करने वालो में हड़कंप मच गया। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि कार्टमकंजी हाथीपांव रोड पर बासांगाड़ के समीप भू स्वामी पारस जैन द्वारा किए अपने भूखंड में बिना एमडीडीए से मानचित्र स्वीकृत किए बगैर निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
उन्होंने बताया की उक्त निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्राधिकरण द्वारा नोटिस दिया गया था लेकिन भू स्वामी द्वारा निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा था वही वाद दायर करने के बाद भू स्वामी उपास्तित नही हुए और ना ही उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब दिया गया जिस पर संयुक्त सचिव एमडीडीए के निर्देश पर सुसंगत धाराओं के तहत उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
इस मौके पर सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता अनुज पांडेय, सुपर वाइजर संजीव कुमार, उदय नेगी मौजुद रहे।