मसूरी – पर्यटन सीज़न के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक नगर पालिका के सभागार मे अयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, एमडीडीए, एनएच, यूपीसीएल सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को यात्रा एवं पर्यटक सीज़न के मध्यनजर पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहिया कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने गांधी चौक के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुस्ते का कार्य 15 दिन में पूरा करने, कैमल बैक रोड में सीवर लाइन कार्य के कारण स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों को आवागमन में हो रही परेशानी के चलते फिलहाल बंद करने, गांधी चौक से लेकर जीरो प्वाइंट तक एनएच द्वारा टाइल लगाने के कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। वही शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे बहते सीवर को ठीक करने के लिए जल संस्थान को उचित कारवाई करने के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह, सहायक अभियांता टी एस रावत, एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, एनएच के अवर अभियंता अमित कश्यप सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।