रस्किन बॉन्ड ने प्रशंसकों के साथ बनाया अपना 90 वां जन्मदिन।

: रस्किन ने अपने जन्मदिन पर किया होल्ड ऑन टू योर ड्रीम्स” पुस्तक का लोकार्पण।

मसूरी – अंग्रेज़ी के प्रख्यात लेखक पद्मश्री, पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड ने अपना 90 वां जन्मदिन अपने प्रशंसकों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रस्किन दोपहर बाद मॉल रोड स्थित एक बुक डिपो पहुंचे जहा पहले से ही उनके प्रशंसक कतारबद्ध होकर उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए।

रस्किन ने भी अपने प्रशंसकों को निराश किए बिना उनसे सहजता से मिले और अपने द्वारा लिखी पुस्तकों पर ऑटोग्राफ भी दिए रस्किन के प्रति पाठकों की इतनी उत्सुकता थी की वह सुबह 11 बजे से एक बुक डिपो के बहार से लेकर इंद्रमणी बडोनी चौक तक चिलचिलाती धूप में प्रशंसक लंबी कतारों में खड़े रहे वही पाठकों ने रस्किन से मिलकर उन्हें बुके भेंट कर फोटोग्राफ खिंचवाएं। बर्थडे सेरेमनी के दौरान रस्किन ने केक काट कर प्रशंसकों के साथ साजा कर उनका अभिवादन किया।

रविवार होने के कारण भारी संख्या में पर्यटक भी रस्किन से मिलने का बेसबरी से इंतज़ार करते रहे लेकिन भारी भीड़ होने के कारण कई पर्यटकों को मायूस होना पड़ा। वही अपने जन्मदिन पर रस्किन ने “होल्ड ऑन टू योर ड्रीम्स” पुस्तक का लोकार्पण भी किया। वही रस्किन के आवास पर रविवार सुबह से ही लेखन जगत से जुड़े लोगों व उनके प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR