: सड़क हादसे में चार युवक व एक युवती की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस कर रही है घटना की जांच।
:अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से लगभग 60 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हुई कार।
: मसूरी में एक सप्ताह के भीतर हुई दूसरी सड़क दुर्घटना आठ लोग गवां चुके है जान, पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर लग रहे है सवालिया निशान ?
मसूरी – शनिवार को सुबह लगभग 5:30 बजे मसूरी देहरादून मार्ग पर झाड़ीपानी के निकट हुए सड़क हादसे में चार युवक व एक युवती की दर्दनाक मौत से मसूरी सहित आसपास के शहरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सभी मृतकों की उम्र 25 वर्ष से कम की बताई गई है और जिसमे से सभी मृतक व एक घायल युवती देहरादून के अलग अलग शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत थे। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही वह मयफोर्स मौके पर पहुंची और फायर कर्मियों के साथ बचाव और राहत कार्य शुरू किया। कहा की तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि दो अन्य घायलों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा व घायल युवती को हायर सैंटर रेफर किया गया जहा उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा उम्र 22 निवासी निकट डीआईएमएस कॉलेज सहसपुर।

दिग्यांश प्रताप भाटी पुत्र देवेंद्र भाटी उम्र 23 निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार।

तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह रावत उम्र 22 निवासी दुर्गा कॉलोनी रुड़की, हरिद्वार।

आशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी उम्र 23 निवासी निकट थाना नागपानी, पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

हृदयांश पुत्र हरीश चंद्र उम्र 24 निवासी एटीपी कॉलोनी, अन्नपरा, सोनभद्र उत्तर प्रदेश।

वही गंभीर रूप से घायल छात्रा नयनश्री पुत्री संजय कुमार उम्र 24 निवासी न्यू विकास एंक्लेव रोहतक रोड मेरठ है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का जायज़ा लिया। गौरतलब है की विगत रविवार को हाथीपांव देहरादून मार्ग पर हरियाणा के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। जहा राज्य सरकार आगामी 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी है वही मसूरी में एक सप्ताह के भीतर दो सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग अपनी जान गवा चुके है। वही पीडब्ल्यूडी के अधिश्यासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज जहा पर दुर्घटना हुई है उस स्थान पर पैराफिट लगे हुए थे और सड़क दुर्घटना संभावित जगहों को चिन्हित किया गया है जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा।
