मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग स्थित भट्टा गांव में संचालित की जा रही शराब की दुकान को स्थानीय महिलाओं ने तालाबंदी कर प्रशासन से दुकान को हटाने की पुरजोर मांग की। गौरतलब है कि ग्राम भट्टा की महिलाएं शराब की दुकान खोलने के विरोध में विगत एक माह से करवाई की मांग को लेकर लामबंद है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कारवाई न किए जाने से आक्रोशित महिलाओं को स्वयं ही शराब की दुकान में ताले जड़ने पड़े।

ग्राम प्रधान क्यारकुली भट्टा कोशल्या रावत के पति व मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने स्थानीय महिलाओं की मांग का समर्थन करते हुए कहा की हम अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी शराब की दुकान नही खुलने देंगे इस बाबत उन्होंने पूर्व में भी उपजिलाधिकारी मसूरी से वार्ता की थी कहा की जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई है वहा से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्कूल व हॉस्पिटल है जिससे की खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों का उलंघन किया जा रहा है।
इस मौके पर रोशनी रावत, मीणा कोटाल, मीनू थापली, निशा कोटाल, दीपा थापली, मीरा जदवान, सुनीता, सरिता, श्यामा थापली, रजनी, पुष्पा नेगी, लाजवंती सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद रही।
